Sunday:की छुट्टी की शुरुआत कैसे और कब हुई ?
नारायण मेघाजी लोखंडे :नाम के एक आदमी ने देखा की काम करने वाले मज़दूर सप्ताह में सात दिन काम करते थे ।और उन मज़दूरो को एक भी दिन आराम नहीं मिलता था और उस समय ब्रिटिशों का राज चलता था तो नारायण मेघाजी ने उन ब्रिटिशो से सप्ताह में एक दिन अवकाश की माँग की तो उन्होंने उनकी माँग को अस्वीकार कर दिया ।
नारायण जी बार बार पर्यास करते रहे और इस पर्यास के दौरान उन्होंने सात साल कोर्ट कचहरी में केस भी लड़ा और अखिर कार ब्रिटिश को हार माननी पड़ी और नारायण मेघाजी की कही हुई बात के अनुसार सप्ताह में एक दिन की छुट्टी स्वीकार कर ली गई ।
नारायण जी की मेहनत रंग लाई और 19वी सदी 10 जून 1890 में रविवार को छुट्टी घोषित कर दी गई ।
और जो मज़दूर सप्ताह में सात दिन काम करते थे उनको सप्ताह में एक दिन का अवकाश पाके बहुत ख़ुशी मिली क्यो की सप्ताह में सात दिन काम करके उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा था जिससे वो अगले दिन काम करने के बारे में सोचते थे ।
(नारायण मेघा जी एक ट्रेड नेता थे )
👍 nice
ReplyDeleteAcchi jankari thi sir
ReplyDelete